Share on:

Last updated on February 22nd, 2020 at 02:48 pm

आज की इस पोस्ट नरमा की फसल में हरा कीट की जानकारी हम पाएंगे यहां।

हरा कीट जिसे हरा तैला के नाम से जाना जाता है।

नरमा की फसल में हरा कीट – विवरण , कार्य , नुकसान और नियंत्रण व उपयोगी कीटनाशक(मूल्य एवं मात्रा)

कीट का विवरण :- हरा तेला नामक कीट का नाम कैसे पड़ा.??? जैसे हमें नाम से ही पता चलता है कि ये हरे रंग का होता है

Also Read : नरमा कपास में सफ़ेद मक्खी का प्रकोप व उसका इलाज़

और इसे हाथ से मसलने पर तेल जैसा चिपका सा पदार्थ निकलता है जिसकी वजह से इसे हरा तेला कहा जाने लगा ।

नरमा में हरा कीट

कीट का कार्य और फसल को नुकसान:- यह कीट नरमा में पत्ते की निचली सतह पर पाया जाता है और

यह उस पत्ते का रस चूसने का काम करता है , जैसे जैसे यह कीट पत्ते को चूसता जाता है

वह पत्ता अपना रंग बदलने लगता है , पत्ते का रंग हरे से सूखे पत्ते जैसा हो जाता है

जिसके कारण वह पत्ता फिर पौधे को खाना बनाने में सहायक नहीं बन पाता

क्योंकि उस पत्ते की प्रकाश को प्राप्त करने की योग्यता खत्म ही जाती है ,

जिसकी वजह से फसल को भोजन कम मिलने लगता है और

इसी प्रकार इस कीट का अधिक प्रकोप फसल के लिए उसकी वयस्क अवस्था में नुकसान देय होता है।

Narma Fasal me Hara Keet : नियंत्रण व् कीटनाशक का इस्तेमाल 

इस कीट को नियंत्रित करने के लिए बाज़ार में अनेक प्रकार के कीटनाशक उपलब्ध है जैसे कि

  • थायोमेथोक्सम (thiomethoxam) जिसे अपनी सरल भाषा में एकटारा के नाम से जानते हैं जो कि तरल व भुजिया की अवस्था में मिलता है ,
  • 70%WG इमीडाक्लोप्रीड (कॉनफीडोर) ,
  • मोनोक्रोटोफोस 36%SL ,
  • एसीफेट आदि ।

कीटनाशक का इस्तेमाल

1.थायोमेथोक्साम :- भुजिया अवस्था में इसे 100ग्राम प्रति बीघा में इस्तेमाल करें व तरल अवस्था में 80ग्राम प्रति बीघा ।

थायोमेथोक्सम को हरा तेला नियंत्रण में राम-बाण माना जाता है ।

भुजिया अवस्था में ये लगभग ₹1200/-kg में मिलता है और इसका खर्चा लगभग ₹120/-प्रति बीघा पड़ता है

MAESTRO (thiomethoxam) का इस्तेमाल नरमा में हरा कीट की रोकथाम
MAESTRO (thiomethoxam)

और तरल अवस्था में लगभग ₹1600/-लीटर मिलता है जिसका खर्च लगभग 150/-प्रति बीघा पड़ता है ।

Liquid Ektara(thiomethoxam)

2. इमीडाक्लोप्रीड :- 70%WG अवस्था वाला कंफिडोर भी काफ़ी अच्छा कीटनाशक माना जाता है इसे 30ग्राम प्रति बीघा के हिसाब से इस्तेमाल करें । इसका मूल्य ₹570/-150ग्राम है । प्रति बीघा के हिसाब से देखा जाए तो इसका खर्च लगभग ₹115/- पड़ता है ।

imidacloprid , confidor

3.मोनोक्रोटोफोस :– मोनो भी काफी हद तक तेला नियंत्रण में सहायक होती है । ये लगभग ₹415/-प्रति लीटर मिलती है और इसका प्रयोग 300ग्राम/-प्रति बीघा के हिसाब से होता है ।

Mono

4. एसीफेट :- एसीफेट पाउडर फॉर्म में मिलता है इसका प्रयोग 200ग्राम/-प्रति बीघा में होता है..हालांकि एसीफेट का प्रयोग करने के लिए कृषि विभाग ने मना किया हुआ है तो इसका प्रयोग न करें , यह लगभग ₹580/-प्रति किलो मिलता है ।

Acefate
Acephate

विशेष बिंदु :- कीटनाशक को इस्तेमाल करने से पहले उसका किसी बाल्टी में अलग घोल बनाये और उसे अच्छे से घोल लें , फिर इस्तेमाल करें ।

Share on:

Author : Pankaj Sihag

मैं इस खेती-किसान ब्लॉग का संस्थापक पंकज सिहाग हनुमानगढ़ जिले के एक छोटे से गाँव के किसान का बेटा हूँ। यहाँ पर किसानों की सहायता हेतु फसलों के मंडी भाव दिए जाते हैं।

Comments are closed.

An online web portal where articles on government schemes, farming & agriculture are published in hindi.

Note : It is not affiliated to government.

CONTACT US

Mail To : contact@khetikisaan.com

1509 धान का ताज़ा भाव 26 सितंबर 2022 Weather Update : आज बारिश होने की प्रबल संभावना Today Mandi Bhav 24th Aug 2022 Dhaan Rate Mandi Bhav : ग्वार एवं गम के हाज़िर और वायदा बाजार की रिपोर्ट