Share on:

स्वागत है आपका खेती किसान Mandi Bhav में आज के मंडी भाव की ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए ।

यहाँ पर आपको नरमा भाव आज का , कपास मंडी भाव , धान के ताज़ा भाव , सोयाबीन रेट की सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है ।

mandi-bhav ,मंडी-भाव , mandi bhav today , mandi rates
Image : Mandi Bhav – मंडी भाव

अनाज मंडी भाव (Mandi bhav today) के साथ साथ कृषि से जुड़ी जानकारी व सरकारी योजनाओ का स्त्रोत है “खेती किसान”

Mandi Bhav | मंडी भाव की ताज़ा जानकारी | Mandi Rates

यहाँ पर आपको राजस्थान हरियाणा पंजाब उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश व दिल्ली की विभिन्न मंडियों के अनाज Mandi Bhav की जानकारी मात्र एक क्लिक पर दी जाती है ।

हमारी वैबसाइट पर रोजाना के Mandi Bhav Today निम्न अनाज के दिये जाते हैं :-

नरमाकपासधान 1121
ग्वारमूंगधान 1509
तिलमोठशरबती धान
अरंडीचनाधान 1401
मेथीमसूरबासमती धान
ज्वारतुवर (अरहर)सुगंधा धान
बाजरीसोयाबीनधान 1718
मक्काउड़दधान RH 10
सरसोंतुलसी बीज़अलसी
डालर चनाकलौंजीअसलिया
चना कटियाअजवाइनईसबगोल
जौतारमीरामूँगफली
खलबिनौलाजीरा

हमारे द्वारा मंडी भाव की ताज़ा जानकारी रोजाना दो से तीन भागों में दी जाती है ।

सर्वप्रथम सुबह 11-12 बजे नरमा कपास व धान के भाव दिये जाते हैं ।

उसके बाद दोपहर में 3 बजे सोयाबीन रेट व मध्यप्रदेश के भाव की जानकारी दी जाती है ।

अंतिम चरण शाम को 6 बजे बाकी सभी अनाज के भाव  राजस्थान व हरियाणा की प्रमुख मंडियों के देते हैं ।

Narma Bhav । नरमा भाव व नरमा की जानकारी

इस अनुभाग में आपको नरमा क्या होता है और उसके भाव कौनसी मंडी के दिये जाते हैं ? बताया जाएगा ।

नरमा को अंग्रेज़ी में अमेरीकन कॉटन (American Cotton) कहा जाता है ।

भारत में प्रसिद्ध नरमा Bt.Cotton (बीटी कॉटन) के नाम से जाना जाता है ।

mandi-bhav , mandi bhav today , mandi rates
Image : Mandi Bhav by Khetikisaan

बीटी नरमा एक आनुवांशिक रूप से संशोधित जीव (जीएमओ) या आनुवांशिक रूप से संशोधित कीट प्रतिरोधी पौधा है जोकी बोलवोर्म के लिए कीटनाशक पैदा करता है ।

नरमा की इस किस्म को नरमा में लट का निवारण हेतु खोजा गया था , इसमे कीड़ा जैसे ही फूल या टिंडे को खाने की कोशिश करता है उसका गला रुक जाता है और वह मर जाता है ।

बीटी नरमा भी कुछ कीट जैसे संयंत्र कीड़े , तेला , एफीड्स के खिलाफ अप्रभावी है और इनकी रोकथाम के लिए कीटनाशक का प्रयोग करना पड़ता है ।

नरमा में हरा तेला कीट की रोकथाम कैसे करें , जान ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अमेरीकन कॉटन यानि की नरमा अमेरिका की श्र्वोत्म किस्म है जिसका तौलिया बनाने , प्योर कॉटन की शर्ट बनाने आदि में खूब किया जाता है ।

भारत के हरियाणा पंजाब और राजस्थान में इसकी बिजाइ अत्यधिक मात्रा में की जाती है , लेकिन भारत इसकी अमेरिकी गुणवता को कायम नही रख पाया है ।

भारत के कुछ राज्यों में ये अमेरिकी कॉटन बेन भी है , ताकि किसानो को बीज़ का अधिक मौल ना चुकाना पड़े ।

यहाँ पर आपको नरमा भाव (Narma Bhav) राजस्थान हरियाणा व पंजाब की मंडियों के रोजाना दिये जाते हैं ।

Kapas Mandi Bhav । कपास मंडी भाव की ताज़ा जानकारी

इस अनुभाग में आपको Kapas Mandi Bhav की जानकारी दी जाएगी ।

कपास मंडी भाव आपको नित-नियम आदमपुर बरवाला हांसी सिरसा एलनाबाद फ़तेहाबाद भटू रावतसर हनुमानगढ़ गंगानगर विजयनगर अबोहर मंडी के दिये जाते हैं ।

कभी-कभी महाराष्ट्र गुजरात और मध्यप्रदेश की मंडियों के भी कपास भाव दिये जाते हैं ।

कपास एक मुलायम व नरम फ़ाइबर होता है जोकी पौधे के फूल के स्टेपल से घिरा होता है ।

वर्तमान का अनुमान है की दुनिया में कपास का प्रतिवर्ष उत्पादन 25 लाख टन यानि 110 मिलियन गाँठे सालाना है ।

दुनिया का सबसे बड़ा कपास निर्माता चीन है , लेकिन इसके उत्पादन का अधिकांश प्रयोग घरेलू स्तर पर कर लिया जाता है ।

संयुक्त राज्य अमेरिका कई वर्षों से दुनिया का सबसे बड़ा कपास निर्यातक है , यहाँ पर कपास को गांठों में मापा जाता है जिसे की अंग्रेज़ी में bales बोलते हैं ।

एक गांठ का अनुमानित वजन 226.8 किलोग्राम यानि 500 पाउंड होता है ।

कपास की मुख्य चार किस्मे पायी जाती है , जिसमे से अमेरिका में होने वाली किस्म (Gossypium hirsutum)का दुनिया में कपास उत्पादन का 90% है ।

भारत व पाकिस्तान में होने वाली किस्म (Gossypium arboreum) का कपास उत्पादन दुनिया में 2% से भी कम है ।

कपास की फसल को तेज़ धूप व 60 से 120 सेंटीमिटर बरसात की आवश्यकता होती है ।

Narma bhav 2019 , narma bhav today
Image : मंडी-भाव

भारत में इसे मई जून में बोया जाता है , 2018 व 2019 में अब तक इसका भाव मंडियों में 4500 से 6200 रुपए प्रति क्विंटल  तक रहा है ।

Dhaan Bhav । धान भाव की ताज़ा जानकारी

अब आपको धान के ताज़ा भाव की जानकारी के बारे में बताया जाएगा ।

यहाँ पर आपको धान की निम्न वराइटि के भाव रोजाना दिये जाते हैं :-

  • 1121 धान
  • 1509 धान भाव
  • 1401 का मंडी भाव
  • शरबती धान रेट
  • सुगंधा का मंडी रेट
  • बासमती का ताज़ा मंडी भाव
  • RH 10 रेट
  • 1718 धान का भाव
  • परमल धान रेट
  • पीबी 1 धान

धान की फसल राजस्थान के कोटा बूंदी हनुमानगढ़ जिला को छोडकर बाकी जगह नहीं मिलती है , जिसका कारण बाकी जगह रेतीली मीट्टी व कम पानी का होना है ।

हरियाणा व पंजाब में धान की बम्पर पैदावार होती है , मुख्यत पीबी 1 , 1121 , 1509 , 1401 किस्म मिलती है ।

मध्यप्रदेश व दिल्ली में 1121 धान , शरबती , सुगंधा किस्म की पैदावार होती है ।

हरियाणा के टोहाना , सिरसा , तरावड़ी , कैथल , बरवाला , नरवाना , जींद , फ़तेहाबाद , गनौर , चीका , उकलाना , निस्सींग पिलुखेड़ा , जुलाना , घरौंदा , कलायत , नारनौन्द , रोहतक , रानिया व एलनाबाद के धान मंडी भाव दिये जाते हैं ।

पंजाब के कोटकपुरा , अमृतसर , मुक्तसर व फ़रीदकोट के धान रेट बताए जाते हैं ।

दिल्ली के नजफ़गढ़ व नरेला मंडी धान भाव के साथ मध्यप्रदेश के डबरा व पिपरिया मंडी के धान मंडी भाव से अवगत करवाया जाता है ।

उत्तरप्रदेश के अनूपशहर , हाथरस , अलीगढ़ , खैर , डीबाई , जहांगीराबाद , बुलंदशहर , देवचूरा बरेली व हरदुआगंज मंडी के 1121 , शरबती , सुगंधा , 1509 व बासमती धान भाव दिये जाते हैं ।

आज के ताज़ा नरमा कपास व धान मंडी भाव (Mandi Bhav) की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

नवंबर दिसम्बर व जनवरी के महीनों में मंडियों में धान की आवक का खूब बोल बाला रहता है ।

धान की फसल को पकने के लिए अत्यधिक पानी व अछि गुणवता वाली मिट्टी की आवश्यक्ता होती है ।

Mandi Bhav Rajasthan । मंडी भाव राजस्थान

पोस्ट के इस भाग में आपको Mandi bhav Rajasthan की जानकारी दी जाएगी ।

राजस्थान उत्तरी भारत का 342239 वर्ग किलोमीटर में फैला भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 10.4 प्रतिशत है ।

यह क्षेत्र के अनुसार सबसे बड़ा व जनसंख्या के हिसाब से सातवाँ सबसे बड़ा राज्य है ।

राजस्थान में मुख्य रूप से ग्वार बाजरा मोठ चना सरसों जौ ज्वार मक्का तिल अरंडी की फसल देखने को मिलती है ।

यहाँ के कुछ क्षेत्र जैसे हनुमानगढ़ , कोटा , बूंदी में धान भी खूब होता है तथा नरमा कपास भी इनके साथ गंगानगर , विजयनगर , रायसिंहनगर के क्षेत्रों में होता है ।

पानी की कमी के कारण राजस्थान का अधिकतर क्षेत्र सिंचाई से वंचित है और जहां सिंचित क्षेत्र है वहाँ भी पानी की कमी खलती है ।

राजस्थान के अत्यधिक विस्तृत होने के कारण मंडी भाव राजस्थान में कुछ एक मंडियों के भाव रोजाना दिये जाते हैं :-

हनुमानगढ़ जिला के मंडी भाव की जानकारी

यहाँ पर नवंबर दिसम्बर व जनवरी में नरमा कपास धान व ग्वार की आवक ज़ोर शोर पे रहती है ।

नरमा कपास व धान के साथ साथ ग्वार मूंग मोठ चना सरसों तारमीरा अरंडी मेथी जौ बाजरी की आवक देखने को मिलती है ।

अब आपको जनवरी 2019 में चल रहे भावों की सूची दी जाएगी , ये औसतन भाव है और आज के ताज़ा भाव आप हमारे मंडी भाव सेक्शन में जाकर पा सकते हो ।

  • नरमा : ₹5200 – ₹5400 – ₹5550

  • कपास : ₹5500 – ₹5750 – ₹6000

  • ग्वार : ₹3850 – ₹4000 – ₹4200

  • सरसों : ₹3700 – ₹3900

  • मूंग : ₹4500 – ₹5500

  • मोठ : ₹3700 – ₹4000 – ₹4250

  • चना : ₹3800 – ₹4300

  • धान 1121 : ₹3200 – ₹3300

  • 1401 धान रेट : ₹3100 – ₹3250

  • पीबी 1 धान : ₹2800 – ₹3050

  • धान 1509 : ₹2800 – ₹3200

Nohar Anaj Mandi Bhav । नोहर अनाज मंडी भाव

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला की नोहर मंडी के पास बारानी क्षेत्र (जहां कृषि भूमि सिंचित ना हो) ज्यादा लगता है ।

नोहर मंडी में ग्वार मूंग मोठ चना सरसों मूँगफली अरंडी तारमीरा तिल बाजरी जौ की आवक देखने को मिलती है ।

उपयुक्त अनाज के भाव जनवरी माह के औसतन दिये गए है , आज के ताज़ा भाव जान ने के लिए हमारे मंडी भाव मेन्यू में जाएँ

  • चना : ₹3900 – ₹4200 – ₹4400
  • ग्वार : ₹3950 – ₹4225
  • सरसों : ₹3700 – ₹3800
  • अरंडी : ₹4600 – ₹4800 – ₹5025
  • जौ : ₹1500 – ₹1600 – ₹1735
  • बाजरी : ₹1500 – ₹1700 – ₹1890
  • मूंग : ₹4600 – ₹4900 – ₹5450
  • मोठ : ₹3800 – ₹4000 – ₹4300
  • मूँगफली : ₹3400 – ₹3800 – ₹4200
  • मेथी : ₹3400 – ₹3600
  • तारमीरा : ₹4200 – ₹4500
  • तिल : ₹9000 – ₹14000
  • कपास : ₹5650 – ₹5900
  • गेहूं (कणक) : ₹1800 – ₹2000

Rawatsar Anaj Mandi । रावतसर अनाज मंडी

यहाँ पर आपको रावतसर अनाज मंडी (Rawatsar Anaj Mandi) भाव की जानकारी दी जाएगी ।

रावतसर नोहर के मुक़ाबले नहरी इलाका माना जाता है लेकिन धान की कोई आवक नही होती यहाँ ।

इस मंडी में नरमा कपास ग्वार मूंग मोठ चना सरसों जौ अरंडी तिल मेथी गेहूं तिल बाजरी की आवक देखने को मिलती है ।

यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से करीबन 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

निम्न अनाज के भाव प्रति क्विंटल में दिये गए हैं , पूरी वैबसाइट पर भी अनाज भाव इसी में दिये जाते हैं ।

  • नरमा : ₹5200 – ₹5500
  • कपास : ₹5700 – ₹6000
  • ग्वार : ₹3950 – ₹4200
  • मूंग : ₹4500 – ₹5300
  • मोठ : ₹3800 – ₹4250
  • चना : ₹3900
  • सरसों : ₹3750
  • मेथी : ₹3550
  • जौ : ₹1600
  • अरंडी : ₹4400 – ₹4750
  • तिल : ₹8000 – ₹11000 – ₹14000
  • मूँगफली : ₹3300 – ₹3600 – ₹4100
  • बाजरी : ₹1650
  • गेहूं : ₹1900

संगरिया अनाज मंडी भाव टूड़े | Sangariya mandi bhav today

इस अनुभाग में आपको संगरिया अनाज मंडी भाव टूड़े  से अवगत करवाया जाएगा ।

संगरिया मंडी में नरमा ग्वार चना सरसों बाजरी तिल मूंग व गेहूं की आवक होती है ।

इस मंडी के भाव आपको रोजाना दिये जाते हैं ।

मंडी-भाव-टूड़े
Image : Mandi bhav today
  • नरमा : ₹5300 – ₹5525
  • ग्वार : ₹3900 – ₹4150
  • चना : ₹3850 – ₹4200
  • मूंग : ₹4500 – ₹5350
  • गेहूं : ₹1800 – ₹2000
  • तिल : ₹9000 – ₹14000
  • बाजरी : ₹1500 – ₹1600

गोलुवाला अनाज मंडी भाव  | Goluwala anaj mandi bhav

कपास ग्वार मूंग सरसों चना के ताज़ा रेट गोलुवाला अनाज मंडी के दिये जाते हैं ।

यह भाव जनवरी माह के औसतन है , ताज़ा आज के भाव जान ने के लिए हमारे होमपेज पर जाएँ ।

  • चना : ₹3900 – ₹4150
  • सरसों : ₹3725
  • मूंग : ₹4500 – ₹5350
  • ग्वार : ₹3900 – ₹4150
  • कपास : ₹5700

लालसोट मंडी के अनाज रेट | Lalsot anaj mandi rates

दौसा जिले की नगरपालिका के साथ का एक शहर है लालसोट ।

कई मंदिर और धार्मिक स्थल है यहाँ ।

लालसोट मंडी के अनाज रेट मेन आपको चना सरसों गेहूं तिल ग्वार व बाजरा के भाव दिये जाते हैं ।

  • चना : ₹3900 – ₹4200
  • तिल : ₹8000 – ₹13000
  • ग्वार : ₹3900 – ₹4200
  • सरसों : ₹3725
  • गेहूं : ₹1800 – ₹1980
  • बाजरा : ₹1525 – ₹1700

श्रीगंगानगर अनाज मंडी । SriGanganagar Anaj Mandi

राजस्थान का प्रमुख जिला है श्रीगंगानगर , हनुमानगढ़ पहले इसी का भाग था बाद में हनुमानगढ़ को जिला घोषित किया गया ।

श्रीगंगानगर अनाज मंडी काफी बड़ी है और यहाँ नरमा कपास ग्वार मूंग मोठ चना सरसों ग्वार जौ गेहूं बाजरी की आवक देखने को मिलती है ।

पानी की कमी के कारण यहाँ धान का उत्पादन नहीं होता है ।

नीचे दिये जींसों के भाव औसतन है , आज के ताज़ा भाव की जानकारी के लिए होमपेज विजिट करें ।

इसका नाम बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह जी के नाम पर रखा हुआ है ।

इस जिले का इतिहास महाराजा गंगा सिंह के दृष्टिकोण और प्रयासों का प्रमाण है , जिन्होने 1899-1900 के भारतीय अकाल के बाद गंग नहर की कल्पना और निर्माण किया था ।

सतलज नदी का पानी 1927 में 89 मील लंबी गंग नहर के माध्यम से इस क्षेत्र में लाया गया ।

  • नरमा : ₹5200 – ₹5450
  • कपास : ₹5425 – ₹5800
  • सरसों : ₹3500 – ₹3700
  • मूंग : ₹4800 – ₹5550
  • चना : ₹3800 – ₹4050
  • ग्वार : ₹3800 – ₹4250
  • जौ : ₹1580 – ₹1700
  • बाजरी : ₹1500 – ₹1700

आज के इन दी गयी सभी मंडियों के ताज़ा अनाज मंडी रेट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

श्रीविजयनगर मंडी भाव टूड़े । SBNR mandi bhav today

गंगानगर जिले की नौ तहसीलों में से एक तहसील है श्रीविजयनगर जोकी जिले के दक्षिणी भाग में स्थित है ।

विजयनगर की सीमा पश्चिम में अनुपगढ़ , उत्तर में रायसिंहनगर व पूर्व में सुरतगढ़ तहसील से लगती है ।

इस प्रांत में गंग नहर व इन्दिरा गांधी नहर की अनुपगढ़ शाखा का लगता है , जिसकी वजह से यहाँ फसलें होती है ।

इस तहसील का नाम पहले श्री बिजयनगर होता था जो की बीकानेर के राजकुमार बिजय सिंह के नाम पर पड़ा था ।

मुख्यत: विजयनगर में नरमा कपास ग्वार मूंग चना तिल व गेहूं की आवक होती है ।

  • नरमा : ₹5250 – ₹5500
  • कपास : ₹5650 – ₹5800
  • ग्वार : ₹4000 – ₹4250
  • मूंग : ₹4900 – ₹5350
  • गेहूं : ₹1800 – ₹2000
  • चना : ₹3700 – ₹3950
  • तिल : ₹7000 – ₹11000

Haryana Mandi Rates | हरियाणा अनाज मंडी रेट 

भारत का एक छोटा व महत्वपूर्ण राज्य है हरियाणा , यह राज्य भारत के अमीर राज्यों में से एक है और प्रति व्यक्ति आय के आधार पर यह देश का दूसरा सबसे धनी राज्य है ।

हरियाणा आर्थिक रूप से दक्षिण एशिया का सबसे विकसित क्षेत्र है और यहाँ कृषि ने निरंतर वृद्धि प्राप्त की है ।

यमुना राज्य की एकमात्र चिरस्थायी नदी है जो इसकी पूर्वी सीमा पर बहती है ।

भारतीय राजनीति में भी हरियाणा का खासा योगदान है , किसान नेता ताऊ देवीलाल इसी राज्य के चौटाला गाँव के निवासी थे ।

हरियाणा में मुख्य रूप से धान व नरमा की पैदावार होती है , इसके अलावा कपास ग्वार मूंग चना सरसों मेथी अरंडी की फसल भी देखने को मिलती है ।

धान के भाव टोहाना सिरसा रोहतक बरवाला तरावड़ी निस्सींग कैथल नरवाना गनौर गोहाना चीका उकलाना कलायत रतिया घरौंदा पिलुखेड़ा जुलाना रानिया नारनौन्द फ़तेहाबाद व एलनाबाद मंडी के दिये जाते हैं ।

नरमा व कपास के भाव आदमपुर सिरसा बरवाला फ़तेहाबाद जींद हिसार कागदाना उचाना उकलाना रतिया भुना मेहम भटू व हांसी मंडी के दिये जाते हैं ।

यहाँ पर धान की 1121 , 1509 , बासमती , 1401 व पीबी 1 , किस्म देखने को मिलती है ।

Sirsa Anaj Mandi Bhav Today । सिरसा अनाज मंडी भाव टूड़े 

यहाँ पर आपको नरमा कपास ग्वार धान सरसों चना मेथी गेहूं व बाजरा के (Sirsa Anaj Mandi Bhav Today) सिरसा अनाज मंडी भाव टूड़े की जानकारी दी गयी है ।

सिरसा जिला का राजनीति व खेल में भी अहम योगदान रहा है ।

प्रसिद्ध किसान नेता ताऊ देवीलाल सिरसा जिले से ही थे , जो भारत के उप-प्रधानमंत्री रहे थे ।

सरदारा सिंह एक भारतीय हॉकी खिलाड़ी हैं और क्रिकेटर बरिंदर सरां , दोनों सिरसा जिले से ही हैं ।

यह भारत की राजधानी दिल्ली से उत्तरी-पश्चिम दिशा में 260 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

  • नरमा : ₹5300 – ₹5550
  • कपास : ₹5700 – ₹5900
  • ग्वार : ₹4000 – ₹4200
  • धान 1509 : ₹3100
  • 1121 धान : ₹3350
  • धान पीबी 1 : ₹2980
  • 1401 : ₹3250
  • सरसों : ₹3700 – ₹3860
  • चना : ₹3870 – ₹4100
  • मेथी : ₹3600
  • कनक : ₹1800 – ₹1975
  • बाजरा : ₹1500 – ₹1625

Ellenabad anaj mandi rates  | एलनाबाद अनाज मंडी रेट 

इस अनुभाग में नरमा कपास ग्वार सरसों चना मूँगफली तिल धान व अरंडी के Ellenabad anaj mandi rates (एलनाबाद मंडी रेट टूड़े ) बताए गए हैं ।

एलनाबाद की स्थापना हिसार के आयुक्त रोबर्ट हच द्वारा ब्रिटिश उपनिवेश के दौरान की गयी थी ।

कमिश्नर की पत्नी “मैडम एलेना” ने इसी शहर में एक बच्चे को जन्म दिया , इसी घटना से इसका नाम एलनाबाद पड़ा ।

यहाँ मुख्य आय का स्त्रोत खेती ही है : धान नरमा कपास व गेहूं

एलनाबाद सिरसा जिले की एक तहसील है , जो राजस्थान के बार्डर पर स्थित है ।

  • नरमा : ₹5305
  • कपास : ₹5660
  • ग्वार : ₹4088
  • सरसों : ₹3700
  • चना : ₹4044
  • मूँगफली : ₹3350
  • धान1509 : ₹3100
  • 1401 : ₹3150
  • PB 1 धान : ₹2962
  • मूंग : ₹5218
  • मोठ : ₹4007
  • अरण्डी : ₹4575
  • बाजरी : ₹1671
  • तिल सफ़ेद : ₹10000
  • तिल काला : ₹10000 – 14000
  • कनक : ₹1965

Hissar anaj mandi bhav । हिसार अनाज मंडी भाव 

पोस्ट के इस भाग में आज के नरमा कपास ग्वार सरसों चना के (Hissar anaj mandi bhav) हिसार अनाज मंडी रेट दिये गए हैं ।

हिसार भारत के उत्तर-पश्चिम में हरियाणा प्रांत के हिसार जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है ।

फिरोज शाह तुगलक ने हिसार की स्थापना की तो उन्होने इसका नाम हिसार-ए-फिरोज़ा रखा था जिसका अरबी भाषा में अर्थ होता है फिरोज का किला ।

अकबर काल में इसके नाम से फिरोज हट गया और बाद में इसे सिर्फ हिसार के नाम से जाना जाने लगा ।

यह भारत का सबसे बड़ा जस्ती लोहा उत्पादक है इसलिए इसे इस्पात का शहर के नाम से भी जाना जाता है ।

  • नरमा : ₹5300 – ₹5475
  • कपास : ₹5600 – ₹5800
  • ग्वार : ₹3900 – ₹4200
  •  सरसों : ₹3700 – ₹3825
  • चना : ₹3800 – ₹4200

Aadmpur Mandi Rates । आदमपुर अनाज मंडी रेट 

यहाँ पर आपको मंडी आदमपुर के अनाज भाव की जानकारी दी जाएगी ।

आदमपुर में नरमा कपास ग्वार मूंग सरसों गेहूं चना मेथी अरंडी व बाजरी की आवक देखने को मिलती है ।

यह हिसार जिले का एक विधानसभा क्षेत्र है , जोकी जिला मुख़यालय से 38 किलोमीटर की दूरी पर है ।

मंडी आदमपुर के रोजाना भाव अपडेट किए जाते है , खल व बिनौला के भाव भी बताए जाते हैं ।

  • नरमा : ₹5300 – ₹5550
  • कपास : ₹5650 – ₹5900
  • ग्वार : ₹4000 – ₹4200
  • सरसों : ₹3700 – ₹3850
  • मूंग : ₹4900 – ₹5450
  • चना : ₹3900 – ₹4300
  • मेथी : ₹3400 – ₹3600
  • अरंडी : ₹4500 – ₹4900
  • बाजरा : ₹1600 – ₹1700
  • खल : ₹2150 – ₹2400
  • बिनोला : ₹2450 – ₹2580

Barwala Anaj Mandi Rates | बरवाला अनाज मंडी रेट टूड़े

यह भी हिसार जिले का एक शहर है जिसका नाम राजा बरवाला के नाम पे पड़ा था ।

बरवाला अनाज मंडी रेट टूड़े में आपको नरमा कपास सरसों ग्वार व 1121 धन के Barwala Anaj Mandi Rates की जानकारी दी जाएगी ।

  • नरमा : ₹5400 – ₹5600
  • कपास : ₹5700 – ₹5950
  • सरसों : ₹3700 – ₹3800
  • ग्वार : ₹3700 – ₹4000
  • 1121 धान : ₹3200 – ₹3400

Mandi rates of Bhattu । भटू अनाज मंडी रेट  

यहाँ पर आपको नरमा कपास ग्वार सरसों मूँगफली खल व बिनौला के (Mandi rates of Bhattu) भटू अनाज मंडी से अवगत करवाया जाएगा ।

  • नरमा : ₹5300 – ₹5500
  • कपास : ₹5600 – ₹5750
  • ग्वार : ₹3900 – ₹4150
  • सरसों : ₹3680 – ₹3825
  • मूँगफली : ₹3300
  • बाजरी : ₹1650
  • खल : ₹2200 – ₹2300
  • बिनोला : ₹2500 – ₹2600

Soyabean Mandi Rates । सोयाबीन मंडी रेट

सोयाबीन एक तरह की दलहन फसल है जो मध्यप्रदेश महाराष्ट्र में भरपूर मात्रा में देखने को मिलती है ।

यहाँ आपको आज के (सोयाबीन मंडी रेट ) soyabean mandi bhav and mandi rates दिये गए हैं ।

सोयाबीन शाकाहारी मनुष्यों के लिए सबसे अधिक प्रोटीन वाली सामग्री मानी जाती है ।

मध्यप्रदेश में सोयाबीन का औसतन भाव 2600 से लेकर 3600 रुपए प्रति क्विंटल तक रहता है ।

मध्यप्रदेश की निम्न मंडियों के सोयाबीन रेट की जानकारी दी जाती है :- 

आगरबड़नगरबदनावरबैतुल
भीकनगाँवदलौदाबड़वाहगाडरवाड़ा
इंदौरकालापीपलकरछीगाहकोटा
खंडवाकसरावदखरगोनखुजनेर
कुंभराजलटेरीमंदसौरमूंगवाली
नरसिंहगढ़नीमचपंधानापठारीया
रतलामसनावदशाजापुरताल
उज्जैनअलीराजपुरआज़ादबागली
बालवाड़ीबेरछाबुरहानपुरबिहोरा
सारंगपुरसेंधवासुसनेरसीहोर

राजस्थान की निम्न मंडियों का सोयाबीन रेट बताया जाता है :- यह रेट औसतन है ,

  • अंता : ₹2900 – ₹3400
  • अकलेरा : ₹3100 – ₹3600
  • बाराँ  : ₹2900 – ₹3500
  • छाबरा : ₹2950 – ₹3600
  • देओली : ₹2850 – ₹3250
  • इटावा : ₹2880 – ₹3580
  • कोटा : ₹2800 – ₹3550
  • बूंदी : ₹2900 – ₹3550
  • प्रतापगढ़ : ₹2900 – ₹3600
  • बड़ीसादड़ी : ₹3000 – ₹3500
  • खानपुर : ₹2990 – ₹3590

महाराष्ट्र की नीचे दी गयी मंडियों का daily soyabean prices की जानकारी दी जाती है :-

अहमदपुरअकोलाअमलनेरअमरावती
अरवीअष्टिबभुल्गाओनभोकर
बारामतीचंदरपुरचाकुरचिकली
चोपड़ादिगरसहिंगोलीजलगांव
कलामकारंजाकाटोललातूर
मुरमनवापुरराजपुरवाशिम

ऊपर दी गयी इन सभी मंडियों के आज के ताज़ा सोयाबीन मंडी भाव की जानकारी यहाँ क्लिक करके पाएँ ।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेन्ट करके अवश्य बताएं तथा शेयर करना न भूले ।

और आपको इस जानकारी में कोई त्रुटि लगे या आप हमें कोई सुझाव देना चाहें तो हमसे नीचे दिये गए मेल एड्रैस पर संपर्क करें :- 

  • contact@khetikisaan.com 
  • pankaj@khetikisaan.com
Share on:

Author : Pankaj Sihag

मैं इस खेती-किसान ब्लॉग का संस्थापक पंकज सिहाग हनुमानगढ़ जिले के एक छोटे से गाँव के किसान का बेटा हूँ। यहाँ पर किसानों की सहायता हेतु फसलों के मंडी भाव दिए जाते हैं।

An online web portal where articles on government schemes, farming & agriculture are published in hindi.

Note : It is not affiliated to government.

CONTACT US

Mail To : contact@khetikisaan.com

1509 धान का ताज़ा भाव 26 सितंबर 2022 Weather Update : आज बारिश होने की प्रबल संभावना Today Mandi Bhav 24th Aug 2022 Dhaan Rate Mandi Bhav : ग्वार एवं गम के हाज़िर और वायदा बाजार की रिपोर्ट